खाद्य निरीक्षको की निष्क्रिय कार्यप्रणाली से मिलावट खोरों के हौंसले बुलंद

ग्वालियर। शहर में बड़े स्थर पर चल रहे दूध के काले कारोबार एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर खाद्य एवं औषधि निरीक्षक रोक नहीं लगा पा रहे हैं। लगातार डेयरी, तेल मिल एवं अन्य खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानो पर छापामार कार्रवाई के बावजूद जो भी सेंपल लिए जा रहे हैं। उनकी पुख्ता तौर पर जांच होगी इसकी गारंटी नहीं है। पिछले तीन महीनो से प्रदेश स्तर पर खाद्य पदार्थों की विभाग द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही हैं।इसके लिए खाद्य निरीक्षको द्वारा सैंपल तो समय पर  लिए जा रहे हैं । परंतु विभाग के द्वारा पिछले तीन माह में किसी मिलावटखोर पर ठोस कार्रवाई नही हुई । जिसके कारण मिलावट खाद्य पदार्थों में यथावत है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य पदार्थों के लिए गए सेंपल में कोई त्रुटि ना निकले इसलिए मिलावट खोरों ने खाद्य अधिकारियों के लिए भेंट देने के लिए लिफाफों का इंतजाम कर लिया है। पिछले दिनों विभागीय मंत्री के द्वारा कहा गया था कि मिलावटखोरों को बख्शा नही जाएगा पर अधिकारियों की मेहरबानी से मिलावटखोरों का काला कारोबार फल फूल रहा है।