भोपाल। राजधानी में मास्टर प्लान 2031 को लेकर प्रदेश में सत्तारुढ कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ मंत्री एवं विधायक के बीच ठन गई हैं। इसमें मास्टर प्लान लाने को लेकर मंत्री ने कथित तौर पर पार्टी के ही विधायक को धमकी दे दी है। इस मामले में मंत्री और विधायक दोनों ने ही किसी भी तरह का विवाद होने की बात से इंकार किया है। सूत्रों के मुताबिक, मास्टर प्लान के प्रजेंटेशन व बैठक के बाद मंत्री आरिफ अकील व विधायक आरिफ मसूद के बीच जमकर विवाद हुआ। हालात यहां तक पहुंच गए कि उत्तर से विधायक और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आरिफ अकील ने धमकी दे दी कि अब तुम मास्टर प्लान लाकर दिखा दो। दरअसल, मंत्रालय में शनिवार को मास्टर प्लान पर नीतिगत फैसला लेने बैठक का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ नगरीय विकास एवं आवास विभाग और टीएंडसीपी के अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन देख रहे थे।सूत्रों के मुताबिक बैठक में मंत्री आरिफ अकील ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा कि मास्टर प्लान को नगर निगम के अधिकारियों से साझा किया जाना चाहिए। इस पर सीएम ने कहा कि मास्टर प्लान को लेकर दावे-आपत्ति व सुझाव भी लिए जाएंगे।
बैठक के बाद विधायक मसूद ने मंत्री अकील से कहा कि आप भाजपा नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी बात करते हैं। यह कहते ही दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर बरसे। अधिकारी भी ऐसी स्थिति देख चकित थे। विवाद को बढ़ता देख नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। वे मसूद का हाथ पकड़कर दूर ले गए। तब जाकर विवाद शांत हो पाया। इस दौरान मंत्री अकील ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अब तुम मास्टर प्लान लाकर दिखाओ। इस बारे में मंत्री आरिफ अकील का कहना है कि कोई विवाद नहीं हुआ। सबको अपनी-अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने अपनी बात रखी, हमने अपनी। वहीं विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि मुझे देरी से बैठक की जानकारी मिली थी। मेरी मंत्री आरिफ अकील से कोई बात ही नहीं होती।
मास्टर प्लान पर कांग्रेस के विधायक-मंत्री में ठनी