मेट्रो कैश एंड कैरी की इस साल पांच नए स्टोर शुरू करने की योजना

नई दिल्ली। जर्मनी की खुदरा कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी की योजना भारत में इस साल पांच नए स्टोर खोलने तथा ई-वाणिज्य में स्थिति मजबूत करने के साथ ही किराना दुकानों के साथ गठजोड़ बढ़ाने की है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी बेंगलूरु, हैदराबाद और दिल्ली में अभी तक दो हजार किराना दुकानों के साथ गठजोड़ कर चुकी है। मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मेदिराता ने कहा,कंपनी को लगता है कि भारत वृद्धि के लिए एक मुख्य बाजार है। भारत में किराना दुकानों तथा ई-वाणिज्य दोनों के लिये वृद्धि के अपार अवसर हैं। उन्होंने कंपनी की विस्तार की योजनाओं के बारे में कहा कि इस साल कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में पांच नए स्टोर शुरू करने की योजना है। कंपनी के पास अभी 17 भारतीय शहरों में 27 स्टोर हैं।